कोटद्वार में नकली नोटों का कारोबार करते 4 अभियुक्त गिरफ्तार। तमंचे व चाकू भी बरामद

0
4060

कोटद्वार– अपराध के मामलों में हमेशा सुर्खियों में रहने वाले कोटद्वार के गाड़ीघाट मोहल्ले में चल रहे नकली नोटों के कारोबार को लेकर पुलिस ने आज बड़ा खुलासा किया है। कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में नकली नोटों का काम करने वाले गिरोह के चार लोगों को आज कोटद्वार पुलिस ने एक लाख बारह सौ रूपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस ने चारों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके लिए डीआईजी गढ़वाल ने पाँच हजार व एसएसपी पौड़ी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रूपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए एएसपी हरीश वर्मा ने कहा कि आपराधिक अभिसूचना इकाई (सीआईयू) को मुखबीर ने सूचना दी कि गाडीघाट क्षेत्र में कुछ बाहरी लोग नकली नोट चलाने का प्रयास कर रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह जिम्मीवाल व सीआईयू प्रभारी मनोज रतूड़ी के निर्देश में एक टीम गठित की गई। सूचना पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत के नेतृत्व में पुलिस टीम गाडीघाटी पहुंची। जहा पुलिस टीम ने पाया कि चार युवक संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे थे। शक होने पर पुलिस टीम ने चारों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवकों के पास से 1 लाख 12 सौ रुपये के नकली नोट, दो तमंचे व कारतूस तथा दो चाकू बरामद हुए। जिस पर पुलिस टीम चारों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई।पूछताछ करने पर युवकों ने अपना नाम तुमडियाकाला थाना डिलारी मुरादाबाद निवासी बाजिद पुत्र इरसाद, ग्राम साहपुर थाना स्योहारा बिजनौर निवासी अमित त्यागी पुत्र विजयपाल सिंह, हरिपुल कला महुआ थाना जसपुर जिला ऊधमसिंह नगर, धर्मशानगली थाना नगीना बिजनौर निवासी विनोद पुत्र लाल्लू सिंह बताया। पुलिस टीम में उत्तम सिह जिमिवाल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, मनोज रतूडी सीआईयू प्रभारी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेन्द्र कठैत, उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी, कांस्टेबल अमित राणा, मुकेश, विनय, हरीश लाल, आबिद अली, सुनीत, राहुल फोर शामिल रहे।

Previous articleनही रहे उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी नन्दन सिंह रावत, लम्बी बीमारी के बाद निधन
Next articleकलयुगी बेटे ने काटी पिता की गर्दन फिर फेवीक्विक से जोड़ता रहा, नही जुड़ी तो तड़फता हुआ छोड़ गया। जानिए पूरी घटना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here