कोटद्वार में तीन बच्चों की मौत के मामले में परिजनों ने जताई अपहरण कर हत्या की आशंका, दी तहरीर। जांच के जुटी पुलिस

0
97

कोटद्वार के गोविंदनगर निवासी तीन बच्चों की मौत के मामले उनके परिजनों ने अपहरण व हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। वहीं, कल मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष गोविंदनगर पहुंची और पीड़ित परिवार से मिली। उन्होंने पुलिस को भी पूरे मामले की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए।दरअसल नौ सितंबर को गोविंदनगर निवासी आर्यन, नमो व रौनक घर से स्कूटी में सवार होकर घूमने के लिए निकले थे। लेकिन, देर शाम तक भी वह घर वापस नहीं लौटे। पुलिस ने भी गुमशुदगी दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज में बच्चें शुक्रवार को स्कूटी से कुंभीचौड़ क्षेत्र में घूमते हुए नजर आए। लेकिन, इसके बाद उनकी कोई लोकेशन नहीं मिली। वहीं, सोमवार सुबह वन कर्मियों ने पुलिस को पाचवें मील के समीप खोह नदी के तट पर बरसाती नाले के पास एक स्कूटी व बच्चों के शव मिलने की सूचना दी। पुलिस के साथ मौके पर पहुंचें बच्चों के परिजनों ने शवों की शिनाख्त की। पुलिस प्रथम दृष्ट्य मौत का कारण सड़क दुर्घटना बता रही थी। लेकिन, मामले में मंगलवार को तीनों बच्चों के परिजनों ने अपहरण कर हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर में कहा गया कि परिवार को अंदेशा है कि बच्चों के अपहरण के बाद उनकी हत्या कर शवों को खोह नदी के तट पर फेंका गया है। बताया कि घटनास्थल के समीप बरामद स्कूटी के पीछे का हिस्सा मामूली रूप से क्षतिग्रस्त है। जबकि, यदि सड़क दुर्घटना होती तो स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होती। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Previous articleकोटद्वार नगर निगम के सफाई कर्मियों की हड़ताल कल से हो सकती है खत्म। एसडीएम, नगर आयुक्त और सफाई कर्मियों से जुड़े संगठनों की हुई बैठक
Next articleविद्यालय की छत गिरने से एक छात्र की मौत, तीन घायल। जर्जर हालत में है पहाड़ के विद्यालय