कोटद्वार में वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीनों बिजनौर जनपद के निवासी

0
130

11 जुलाई को प्रवीन सिंह पुत्र स्व0 विजय सिंह, निवासी-देवरामपुर, कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल मोबाइल व दिनांक 12 जुलाई को पंकज सिंह नेगी पुत्र शिशुपाल सिहं नेगी निवासी झण्डी चौड पूर्वी कोटद्वार पौडी गढवाल ने कोतवाली कोटद्वार में अपने अपने मोटर साईकिल चोरी के सम्बन्ध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर क्रमशः मु0अ0सं0 183/2022, धारा 379 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 184/2022, धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदय जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवंत चौहान द्वारा उक्त चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग के सफल निस्तारण करने व अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी एवं पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार विजय सिंह के निर्देशन में उ0नि0 प्रद्युमन सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर घटना के त्वरित /शीघ्र अनावरण हेतु मुखबिरों को सक्रिय कर सूचना संकलन के आधार पर थाना कोटद्वार पर पंजीकृत चोरी की घटनाओं मे संलिप्त 03 अभियुक्तगण (1) दिलराज उर्फ बादल (2) सौरभ कुमार (3) सिद्घार्थ चौधरी को मय पंजीकृत अभियोगों में चोरी हुये 02 अदद वाहन व एक स्कूटी जो उपरोक्त अभियुक्तगण द्वारा पंजाब से चोरी करना बताया गया। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया की थाना कोटद्वार पर पंजीकृत मु0अ0स0 125/22 धारा 379 भा0द0वि0 की मोटर साइकिल चोरी की है। जिनको आज दिनांक 13.07.2022 को दिल्ली फार्म कौडिया कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणो को माननीय न्यायालय के समक्ष मे पेश किया जा रहा है।गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता

1. दिलराज (उम्र 20 वर्ष) उर्फ बादल पुत्र जसविन्दर सिहं, निवासी-ग्राम-बजडा वाला खालसा, पोस्ट-टांडा माईदास, थाना- रायपुर जिला-बिजनौर (उ0प्र0) सम्बन्धित मु0अ0सं0 183/2022 व 184/2022 धारा 379 /411 भादवि।
2. सौरभ कुमार (उम्र- 19 वर्ष) पुत्र नन्दराम सिहं, निवासी-ग्राम हिन्दुपुर, थाना-कोतवाली देहात, जिला-बिजनौर (उ0प्र0) सम्बन्धित मु0अ0सं0 183/2022 व 184/2022 धारा 379 /411 भादवि एवं मु0अ0स0 125/2022 धारा 379 भादवि।
3. सिद्घार्थ चौधरी (उम्र-2 वर्ष) पुत्र लोकेन्द्र सिहं, निवासी-अमाननगर, थाना-किरतपुर, जिला-बिजनौर (उ0प्र0) मु0अ0स0 125/2022 धारा 379 भादवि।बरामद माल का विवरण

1. मो0सा0 बुलेट सम्बन्धित मु0अ0स0 183/2022 धारा 379 IPC
2. मो0सा0 स्पलेण्डर प्रो सम्बन्धित मु0अ0स0 184/2022 धारा 379 IPC
3. एक सफेद एक्टिवा का चेसिस न0 ME4JF50504GF8202585 सम्बन्धित धारा 41/102 CrPc

पुलिस टीम
1. श्री विजय सिंह – प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोटद्वार
2. उपनिरीक्षक प्रद्युमन सिंह नेगी
3. उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार
4. आरक्षी 287 नापु0 पवनीश कवि
5. आरक्षी 425 नापु0 चन्द्रपाल
6. आरक्षी 397 नापु0 दीपक कुमार
7. आरक्षी 01 नापु0 हेमन्त कुमार
8. आरक्षी हरीश-CIU
9. आरक्षी 440 नापु0 अमरजीत सिहं-CIU

Previous articleकोटद्वार की अनसब ने किया AMU में टॉप। भाई आदिल सेना में है कैप्टन, पिता सेवायोजन कार्यालय में तैनात
Next articleगढ़वाल विश्व विद्यालय श्रीनगर में छात्रों ने प्रोफेसर से की मारपीट। टीचरों ने एग्जाम ड्यूटी का किया बहिष्कार, आधे घंटे बाद शुरू हुई परीक्षा