कोटद्वार : भाजपा कार्यकर्ता को सपा नेता ने दी जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

0
50

कोटद्वार : उत्तराखंड और यूपी के चुनाव का परिणाम आने के बाद हारी हुई पार्टियों के नेताओं की बौखलाहट साफ दिख रही है। कल छोटी होली की रात कोटद्वार निवासी भाजपा कार्यकर्ता नरेंद्र चौहान को बबलू चौधरी नाम के एक व्यक्ति द्वारा घर मे घुस कर जान से मारने और ट्रक के नीचे कुचलने की धमकी दी गयी।

कोटद्वार कोतवाली में दी गयी तहरीर के अनुसार समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव को लेकर सोशल मीडिया पर पहले से पड़ी एक पोस्ट को नरेंद्र कुमार द्वारा अपने एकाउंट से शेयर किया गया था। जिसके बाद खुद को समाजवादी पार्टी नजीबाबाद विधानसभा का कार्यकर्ता बबलू चौधरी बताकर एक व्यक्ति द्वारा नरेंद्र को फ़ोन पर घर मे घुसकर जान से मारने की धमकी दी गयी, और जिसके बाद नरेंद्र ने अपने सभासद सुभाष पांडेय को ये बात बताई तो सुभाष पांडेय ने पूरा मामला और नाराजगी की वजह जानने के लिए बबलू को फ़ोन किया तो बबलू ने सुभाष पांडेय को भी उल्टा सीधा बोला और कहा कि तुम्हारे यूपी का सीएम योगी अदित्यनाथ और उसकी सरकार सरकार मेरा कुछ नही बिगाड़ सकती है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोटद्वार विजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही हैं.

Previous articleउत्तराखंड : कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का खोया मोबाइल
Next articleचमोली : तीन दिनों से लापता महिला का अलकनंदा तट पर मिला शव
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)