कोटद्वार । उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने गुरुवार को देर रात्रि क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने अवैध खनन के स्थानों, चौराहों पर पुलिस गश्त व्यवस्था, शहर में प्रकाश पथ व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया । विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने देर रात्रि क्षेत्र के विभिन्न चौराहों से गुजरी जहां उन्होंने पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी का जायजा लिया । इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने झंडीचौड, सीगड्डी कलालघाटी सहित विभिन्न जगहों का जायज़ा लिया । इस दौरान भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी के पीछे के नाले पर अवैध खनन की जगह का मुआयना भी किया ।उन्होंने चौराहों पर प्रकाश की व्यवस्था भी देखी ।