कोटद्वार के मशहूर व्यापारी के अपनो ने ही कर डाली कार चोरी। पुलिस ने की कार बरामद

0
5065

अवनीश अग्निहोत्री (कोटद्वार)- सोमवार को नगर के कालाबड़ से चोर एक कार लेकर फरार हो गये। कोटद्वार नगर के प्रमुख होटल व्यवसायी दिनेश चंद्र एलाबादी के घर के बाहर खड़ी उनकी स्विफ्ट कार (UK12B3767)चोरी हो गयी। चोरी का पता तब चला जब दिनेश सुबह लगभग सात बजे कार से कही जाने लगे, जिसके बाद उन्होंने देखा कि कार उनके घर के आगे से गायब है। जिसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी हरीश वर्मा अन्य पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे। घर के निकट बालाजी मंदिर के पास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज देखने पर पता चला कि दो स्कूटी सवार व्यक्ति कार लेकर फरार हुए है लेकिन उनकी तश्वीर साफ न आ पाने के कारण उनकी पहचान नही हो पाई। लेकिन पुलिस घटना के तुरन्त बाद से हरकत में आई गयी और चारो तरफ कार और चोरों की तलाश में जुट गई।जिसके बाद आज पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि लोवर कालाबड़ कोटद्वार से चोरी हुई कार को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया। बाजार पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप नेगी ने जानकारी दी कि गोविंद नगर निवासी लक्ष्य चावला (काकू) पुत्र सुरेश चावला (सुनील) व अमित भारद्वाज पुत्र डॉक्टर प्रदीप भारद्वाज को मुखबिर की सूचना पर नजीबाबाद रोड चौराहे से इंटर कॉलेज के बाहर से चोरी की गयी कार की चाबी के साथ शाम 4 बजे पर पकड़ लिया गया। और अभियुक्तों की निशानदेही पर कार को नजीबाबाद-हरिद्वार रोड पर स्थित सिटी सेंटर मार्किट की पार्किंग से बरामद कर लिया गया। दोनो अभियुक्तों ने बताया कि मौज-मस्ती के लिए उन्होंने कार को चोरी किया था। कार मालिक के रिस्तेदार लक्ष्य चावला ने बताया कि 30 तारीख को मौका देखकर कार मालिक के घर से उसने कार की चाबी चोरी कर ली थी और कार को नाजीबाबाद में छिपाकर रखा था। फिलहाल पुलिस ने दोनों चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Previous articleकोटद्वार बस अड्डे पर स्तिथ होटल में युवक ने लगाई फांसी, मौके पर पहुची पुलिस
Next articleकोटद्वार में बाल मजदूरी कराने वाले होटलों पर हुई छापेमारी। श्रम विभाग व बल संरक्षण आयोग ने की छापेमारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here