कोटद्वार कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार से युवती की फांसी लगाकर मौत की सूचना मिली थी। अस्पताल में परिजनों ने बताया कि मृतका मानसी देवरानी (19) पुत्री स्व. मुकेश देवरानी देहरादून के एक कॉलेज में बीए अंतिम वर्ष में पढ़ती थी। बड़ी बहन आकांक्षा भी देहरादून में नर्सिंग का कोर्स कर रही है। कॉलेज की छुट्टी पड़ने पर वह कुछ दिन पूर्व अपने उमरावनगर स्थित घर आई थी। पिता की कुछ साल पहले मृत्यु हो चुकी है। इस कारण वह घर में अपनी मां के साथ रह रही थी। परिजनों ने बताया कि शनिवार सुबह करीब दस बजे उसकी मां रिश्तेदारी में जयहरीखाल गई थी। इस दौरान यह घटना हो गई।
मां को फोन पर ममेरे भाई ने दी जानकारी
सुबह साढ़े 11 बजे मानसी के मामा का लड़का कोचिंग क्लास से घर में आया। मानसी का कमरा अंदर से बंद होने से उसे आवाज लगाई। काफी देर तक दरवाजा खटखटाता रहा लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इसके बाद ममेरे भाई ने मानसी की मां को फोन किया। मां ने दरवाजा तोड़ने के लिए कह दिया। इतने में पड़ोसी और मोहल्ले के लोग भी इकट्ठा हो गए। दरवाजा मजबूत होने के कारण नजदीक से एक बढ़ई को बुलाकर दरवाजा काटा गया।
दरवाजा टूटते ही लोगों ने अंदर देखा तो उनके होश उड़ गए। पंखे पर बंधी चुन्नी के फंदे से मानसी का शरीर लटका हुआ था। पड़ोसियों ने आनन-फानन में चुन्नी को काटकर उसे नीचे उतारा और निजी वाहन से राजकीय बेस अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मानसी को मृत घोषित कर दिया।