कोटद्वार कोतवाली में बालासौड़ निवासी प्रकाश चंद खंतवाल ने तहरीर दर्ज कराते हुए बताया कि 31 दिसम्बर को वे देवीरोड स्थित एसबीआई मेन ब्रांच से 2 लाख रुपये निकालकर बाहर आये और फिर बाहर पासबुक प्रिंटिंग मशीन में एंट्री कराने लगे। इस दौरान किसी ने उनके बैग से 50 हजार रुपये की गड्डी निकाल ली जिसके बारे में उन्हें घर आकर पता चला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।