हरिद्वार- यूपी और दिल्ली में चोटी कटने की घटनाएं लगातार बढ़ने के बाद अब उत्तराखण्ड में भी चोटी कटने की बात सामने आ रही है। वही आजकल रुड़की में चोटी कटने की घटनाएं थमने का नाम नही ले रहा है। आज रुड़की के माहिग्रांन मोहोल्ले के इमली रोड पर एक किन्नर की चोटी कटने की बात सामने आई है। पीड़ित किन्नर शबाना दोपहर करीब 12 बजे रसोई में खाना बना रही थी तभी अचानक उसकी चोटी कट गई घटना के तुरंत वह बेहोश हो गयी। सबाना को बेहोश देख साथी किन्नरों ने हंगामा कर दिया। हंगामे की आवाज सुनकर घर में आस पास के लोगों की भीड़ जुट गई। वही पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।