देहरादून। राजधानी देहरादून में एक किडनी चोर गिरोह का खुलासा हुआ होने से हड़कम्प मच गया है। ये खुलासा रानीपुर थाने की पुलिस ने करते हुए बताया कि एसपी सिटी, एसपी देहात, एसपी क्राइम सहित लाल तप्पड़ एसओ, डोईवाला एसओ अपनी टीमें लेकर गंगोत्री चैरिटेबल हॉस्पिटल पहुंचे। मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक गिरोह लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर एक गिरोह उनकी किडनी निकाल लेता है। जिसके बाद उसे लाखो रुपये मे बेच दिया जाता है। सूचना के बाद पुलिस को दो पीड़ित लोग भी मिल गए जिनकी किडनी निकाली जा चुकी थी। उन्होंने बताया कि किस तरह उन्हें नौकरी का हवाला देकर और उस नौकरी के लिए अनिवार्य मेडिकल चेकअप के नाम पर उन्हें देहरादून के इस हॉस्पिटल लाया गया और किडनी निकाल ली गयी। खुलासा करने वाली पुलिस टीम ने ये भी बताया कि सप्तऋषि चौकी के पास उन्होंने गाड़ी से एक दलाल सहित दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।
इस संबंध में जिला अस्पताल की सीएमएस आरती ढौडियाल ने बताया कि अभी अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट आने का इंतजार हैं लेकिन प्रथम दृष्टया ये किडनी ट्रांसप्लांट का मामला नज़र आ रहा है।
आपको बता दे कि ये पहला मामला नही है इससे पहले दिल्ली और गुजरात के एक अस्पताल में इसी तरह के किडनी चोर गिरोह का खुलासा हुआ था।