बीसी खण्डूड़ी और भाजपा के बीच सम्बन्ध बिगड़े, फर्जी ख़बर की चर्चा जोरों पर। ये है पूरा मामला

0
2157

देहरादून- प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चन्द्र खंडूड़ी हमेशा से ही अपनी ईमानदार और स्वच्छ छवि के लिए जाने जाते रहे है। कल तक जो भाजपा खंडूड़ी के नाम पर जनता से वोट मांगा करती थी आज उसी भारतीय जनता पार्टी ने बीसी खंडूड़ी की उपेक्षा करनी शुरू कर दी है। आलम ये है कि पार्टी में दल बदलू नेताओ और पार्टी हाई कमान के हाथ की कठपुतली बनकर काम करने वाले नेताओं को ही मान सम्मान मिल रहा है। और खंडूड़ी उन नेताओं में से है जो पार्टी हाई कमान से ज्यादा आम जनता के बारे में सोचते है। शायद अब उन्हें अब इसी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण हालही में रास्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के उत्तराखण्ड दौरे में देखा गया था जब खंडूड़ी को बैठने के लिए स्थान तक नही मिल पाया। यहा तक कि कल तक उन्हें अपना राजनैतिक गुरु बताने वालों तक ने उनके लिए कुर्सी तक नही छोड़ी, सिर्फ केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने उनका सम्मान करते हुए उनके लिए कुर्सी छोड़ी। वही दूसरी तरफ बीसी खडूडी के ट्विटर एकाउंट पर आयी दो पोस्ट आजकल चर्चा का विषय बनी हुई है जिसमे उन्होंने कहा है कि में सेना में था तो मैने देश की रक्षा करी। राजनीति में उत्तराखण्ड के लिए मेरा जो सपना था वो पूर्ण नही हो पाया। पार्टी मुझे मान सम्मान दे या नही इसका मुझे कोई दुख नही, जनता के दिलो में आज भी मेरे लिए प्यार है वही मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।
खंडूड़ी के साथ पार्टी व कार्यकर्ताओ द्वारा किये जा रहे इस व्यवहार से उत्तराखण्ड के साथ ही देश विदेश तक मे उनके समर्थकों ने नाराजगी जताई है। यहां तक कि ये भी कहा है कि जो भाजपा अपने ईमानदार नेता की नही हुई वो आम जनता की क्या होगी।

हालांकि इस संबंध में खंडूड़ी  ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है कि किसी ने उनका नकली ट्विटर एकाउंट बनाकर ये सब किया है इससे उनका कोई सम्बन्ध नही साथ ही उनकी पुत्री ऋतु भूषण खंडूड़ी (यमकेश्वर विधायक) का कहना है कि किसी शरारती तत्व द्वारा फर्जी ट्विटर एकाउंट बनाकर ये हरकत की गई है जिसके संबंध में उन्होंने एसएसपी देहरादून को लिखित शिकायत भी की है जिससे इस पर कार्यवाही हो सके। बहरहाल जो भी हो अमित शाह के कार्यक्रम के दौरान जो भी हुआ उससे आम जनता के बीच भाजपा की छवि और ज्यादा खराब हुई है जबकि बीसी खंडूड़ी के लिए जनता के दिलो में सम्मान और अधिक बढ़ता जा रहा है।

Previous articleपुलिसकर्मी से मारपीट करने वाली महिला जज के खिलाफ मुकदमा दर्ज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिए विधिक कार्यवाही के निर्देश
Next articleकोटद्वार में दशहरा को लेकर प्रसाशन की तैय्यारियाँ पूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here