अलग-अलग थाना क्षेत्रान्तर्गत छापेमारी और चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े कीड़ा जड़ी, कच्ची शराब व अवैध अँग्रेजी शराब के तस्कर व बरामद की गयी 1 किलो 238 ग्राम कीड़ा-जड़ी (यारसा गम्भू) अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 18 लाख, 144 बोतल अंग्रेजी शराब कीमत करीब 70 हजार व 10 लीटर कच्ची शराब मय 4 भट्टी/उपकरण तथा अनियमितता पाये जानें पर घोड़े-खच्चर, होटलों/ढाबों के चालान किये गये।
पुलिस अधीक्षक चमोली तृप्ति भट्ट के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग मिथलेश कुमार व क्षेत्राधिकारी चमोली हरवंश सिंह के नेतृत्व में जनपद भर में अवैध कार्यों के विरुद्ध समस्त जनपद में दिनांक 19 व 20 जून, 2017 को अभियान चलाया गया। अभियान के तहत छापेमारी और चैकिंग के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रान्तर्गत भारी मात्रा में कीड़ा जड़ी और अवैध शराब बरामद कर 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं अनियमितता पाये जाने पर 81 पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी। थाना गोपेश्वर पुलिस द्वारा 1
किलो 238 ग्राम कीड़ा-जड़ी (यारसा गम्भू) के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
मंगलवार को थाना गोपेश्वर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर वेतरणी मार्ग गोपेश्वर से अभियुक्त बिर्ख बुड्डा उर्फ वीर बहादुर पुत्र भोटे बुड्डा निवासी ग्राम सिमतली थाना कालिका खेतु जिला जुमला नेपाल के कब्जे से 738 ग्राम एवं लोग बहादुर शाही पुत्र जोरू शाही
निवासी ग्राम जौजी थाना कालिका खेतु जिला जुमला नेपाल के कब्जे से 500 ग्राम कुल 1 किलो 238 ग्राम अवैध कीड़ा-जड़ी (यारसा गम्भू) बरामद की है। दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद
कीड़ा-जड़ी (यारसा गम्भू) की कीमत करीब 18 लाख रूपये है। थाना गैरसैण पुलिस द्वारा हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही 132 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ किया एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
मंगलवार की सुबह को पुलिस क्षेत्राधिकारी चमोली के निर्देशन में थाना जोशीमठ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कस्बा जोशीमठ झोपडी बाजार से एक महिला सीता देवी, पत्नी किशोर मूल निवासी नेपाल को 10 लीटर कच्ची शराब व शराब की 4 भट्टियां मय बनाने के
उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त सीता देवी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
सोमवार की रात्रि को थानाध्यक्ष गैरसैंण रवीन्द्र नेगी द्वारा चैकी आदिबद्री क्षेत्र में वाहनों की संघन चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान कार संख्या डी.एल.4.सी.पी. 5344(सेन्ट्रो) को रोककर चेक किया गया, तो उक्त कार के अन्दर से 132 अवैध अंग्रेजी शराब(फॉर सेल इन हरियाणा) बरामद हुयी। कार चालक ने अपना नाम विकास पुत्र सत्यदेव सिंह निवासी ग्राम सिवाना थाना बैरी जनपद झज्जर, हरियाणा बताया।