केदारनाथ यात्रा : गौरीकुंड के पास अवरूद्ध मार्ग हुआ सुचारू, डीएम मयूर दीक्षित ने दी जानकारी

0
133

गौरीकुंड (रूद्रप्रयाग)। जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग मयूर दीक्षित ने बताया कि गौरीकुंड घोड़ा पड़ाव से आगे पहाड़ी से पत्थर गिरने से केदारनाथ यात्रा मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना प्राप्त हुई है। सूचना प्राप्त होते ही यात्रा मार्ग को सुचारू करने के लिए तत्काल टीम को मौके पर भेजा गया तथा टीम की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए यात्रा मार्ग को तीर्थ यात्रियों के लिए खोल दिया गया है तथा यात्रा सुचारू रूप से संचालित हो रही है। उन्होंने कहा कि इस स्थान पर बार-बार स्लाइड होने की खबर है यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत यहां स्थान पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की जा रही है ताकि किसी तरह की जनहानि की संभावना को रोका जा सके।

केदारनाथ यात्रा : गौरीकुंड के पास अवरूद्ध मार्ग हुआ सुचारू, डीएम मयूर दीक्षित ने दी जानकारी

Previous articleदेहरादून : अवैध खनन पर डीएम डॉ. आर राजेश कुमार सख्त, एसडीएम मनीष कुमार ने देर रात की बड़ी कार्यवाही, 03 वाहन सीज
Next articleहिमालय के लिए रवाना हुई रूद्रनाथ की डोली, 19 को खुलेंगे कपाट
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)