जाने माने टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में हाल ही में उत्तराखण्ड की 11 साल की मान्या चमोली को केबीसी में अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला। वहीं, मान्या चमोली ने शो में पच्चीस लाख की धनराशि जीत कर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। अभी यह रकम 25 लाख पॉइंट के रूप में है और जब मान्या 18 वर्ष की आयु की हो जाएगी तो यह रकम वह कैश करवा सकती है। मान्या की इस जीत पर उत्तराखण्ड के लोगों ने खुशी जताई है।