उत्तराखंड, गढ़वाल की 11 वर्षीय बेटी ने कौन बनेगा करोड़पति में जीते 25 लाख रुपए

0
2184

जाने माने टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में हाल ही में उत्तराखण्ड की 11 साल की मान्या चमोली को केबीसी में अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला। वहीं, मान्या चमोली ने शो में पच्चीस लाख की धनराशि जीत कर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। अभी यह रकम 25 लाख पॉइंट के रूप में है और जब मान्या 18 वर्ष की आयु की हो जाएगी तो यह रकम वह कैश करवा सकती है। मान्या की इस जीत पर उत्तराखण्ड के लोगों ने खुशी जताई है।

Previous articleकोटद्वार में आबकारी विभाग अपनी ही सरकार को लगा रहा चूना। बाहर की अवैध शराब पर अधिकारी मौन, शादी व अन्य समारोह पर बिना अनुमति लिए पारोसी जा रही शराब
Next articleहरिद्वार में फिर सुर्खियों में सीपीयू, चालक से बदसलूकी का आरोप। अपनी हरकतों से ईमानदार एसएसपी अजय सिंह की छवि कर रहे धूमिल