हरिद्वार में ड्रोन कैमरों से होगी कावड़ मेले की निगरानी

0
894

दिन पूर्व अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के बाद कांवड़ मेले को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर लिए गए हैं। इसी के चलते गुरुवार को हरिद्वार और रुड़की में ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी गई है। पुलिस प्रसाशन द्वारा कावड़ यात्रा पर भी हर तरफ निगाह रखी जा रही है।

कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसे देखते हुए एक कंपनी पीएसी के साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल भी बढ़ाया गया है।
हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार वीके के अनुसार पुलिस को ड्रोन कैमरा उपलब्ध हो गए हैं। पहले यह कार्य बुधवार से होना था, लेकिन ड्रोन गुरुवार को मिल पाए। इनमें से एक का इस्तेमाल रुड़की और दूसरे का हरिद्वार में किया जा रहा है। ड्रोन की रिकार्डिंग को कंट्रोलरूम में देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार जिले से सटे उत्तर प्रदेश की सीमा पर चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों के साथ अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।

Previous articleकोटद्वार में पानी की टंकियों में मिल रहे कीड़े और छिपकली, दूषित पानी से बीमार हो रहे लोग। देखे वीडियो
Next articleउत्तराखण्ड में भी मृतक के उज्ज्वल भविष्य की कामना करने वाला प्रमाणपत्र आया सामने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here