दिन पूर्व अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के बाद कांवड़ मेले को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर लिए गए हैं। इसी के चलते गुरुवार को हरिद्वार और रुड़की में ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी गई है। पुलिस प्रसाशन द्वारा कावड़ यात्रा पर भी हर तरफ निगाह रखी जा रही है।
कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसे देखते हुए एक कंपनी पीएसी के साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल भी बढ़ाया गया है।
हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार वीके के अनुसार पुलिस को ड्रोन कैमरा उपलब्ध हो गए हैं। पहले यह कार्य बुधवार से होना था, लेकिन ड्रोन गुरुवार को मिल पाए। इनमें से एक का इस्तेमाल रुड़की और दूसरे का हरिद्वार में किया जा रहा है। ड्रोन की रिकार्डिंग को कंट्रोलरूम में देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार जिले से सटे उत्तर प्रदेश की सीमा पर चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों के साथ अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।