चमोली : चमोली पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। बुधवार को चमोली जिले के कर्णप्रयाग कोतवाली पुलिस ने सोनला के पास हाईवे पर बने स्कबर से 102 पेटी अवैध शराब की बरामद की है जिसकी बाजार भाव नौ लाख अस्सी हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे की ओर से नशे के विरूध चमोली में अभियान चलाया जा रहा है। ताकि चमोली को नशा मुक्त बनाया जा सके। जिसके लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिले के सभी थाना स्तर पर थाना प्रभारियों के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है। कर्णप्रयाग पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने स्कबर से विभिन्न मार्का की कुल 102 पेटी अवैध शराब बरामद की है। कोतवाली कर्णप्रयाग में अज्ञात के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक गगन मैठाणी, सिपाही नवीन कठैत, दिगपाल, होमगार्ड कुलदीप आगरी आदि शामिल थे।

Previous articleथलीसैण में घर लौट रही महिला व भतीजी पर भालू ने किया हमला, बचाव में दरांती से भालू पर किया वार
Next articleहल्द्वानी : गर्भवती महिला को तीसरी मंजिल से नीचे फेंका….मौत
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)