कोटद्वारनपद के पुलिस कप्तान द्वारा आज विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटद्वार थाने में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन सीओ कोटद्वार जोधराम जोशी द्वारा पुलिस द्वारा वर्तमान में किये जा रहे विशेष अभियानों की जानकारी देते हुए किया गया। जिंसके बाद रोटरी क्लब कोटद्वार की ओर से एसएसपी पौडी मुख़्तार मोहसीन को सम्मानित किया गया। सम्मान के बाद कप्तान जनता से रूबरू हुए और उनकी समस्याएं सुनी, जिसमे मुख्य रूप से ट्रैफिक व्यवस्था, नशा, अवैध शराब और बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन जैसे मुद्दे सामने आये। वर्तमान में चल रहे हेलमेट अभियान को लेकर जनता का कहना था कि शहर में चल रहे डग्गामार वाहन, ओवरलोड वाहन व अन्य चार पहिया वाहनों पर कार्यवाही न होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करती है, शहर से मात्र 20 कीमी की दूरी पर स्तिथ उत्तर प्रदेश के ग्राम बढ़ापुर में एक माह पूर्व मस्जिद से दो व्यक्ति आतंकी संगठन से जुड़े होनेे के कारण यूपी पुलिस द्वारा पकडे गए और इससे पूर्व भी थाना कोतवाली में ज्यादातर मुकदमे बाहर से आकर अपराध करने वाले के खिलाफ दर्ज है। इसके बाद भी स्थानीय पुलिस सत्यापन पर जोर नहीं दे रही। नगर की समस्याओं के मुद्दे पर ज्यादातर व्यापारी अपनी निजी समस्याओं को लेकर आपस में ही एक दूसरे की बात काटते दिखाई दिए।इसी बीच भाजपा कार्यकर्ता अनीता आर्य द्वारा अपनी बात रखते हुए जैसे ही कहा गया कि नगर से लगी कुछ ग्राम सभाओं में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है तो कई छेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान इस बात को लेकर उसका विरोध करने लगे और झगड़ा बढ़ता देख पुलिस कर्मियों द्वारा दोनों पक्षो को शांत किया गया जिंसके बाद कप्तान द्वारा सभी विषयों पर और अधिक सुधार करने की बात करते हुए जनता से सहयोग की अपील की। बैठक में जिले के सभी 11 थानों के प्रभारी निरीक्षक/कोतवाल के साथ की अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार सरिता डोभाल भी शामिल रही।

 

Previous articleप्रिय भुल्ला, आशा है तुम परदेश में परिवार सहित सकुशल होंगे
Next article75,000 में बिक रह है, जस्टीन बिबर के टिकट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here