पौड़ी जनपद के कल्जीखाल में शुरू हुई स्मार्ट क्लासेज, बच्चो में उत्साह

0
5128

कल्जीखाल। पौड़ी जनपद के कल्जीखाल ब्लॉक के राजकीय आदर्श इण्टर कालेज बिलखेत में स्मार्ट क्लासेज शुरू होने से छात्र -छात्राएं अत्यधिक उत्साहित है।
कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश मोहन रावत ने जानकारी कि स्मार्ट क्लासेज के साथ ही विद्यालय में मध्यान भोजन डाईनिंग हॉल जिसमे बच्चे मेज में भोजन ग्रहण करते हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय का एक होनार छात्र हिमांशु नैथानी, शैक्षिक भ्रमण के लिए कर्नाटक राज्य भृमण पर गया था। छात्र द्वारा भृमण के अनुभवों को विधालय परिवार के साथ साझा किया विद्यालय में पेयजल की वर्षो से चली आ रही परेशानी भी प्रधानाचार्य ने अपने निजी प्रयासों से किया पृथक से पेयजल संयोजन कर नई पाइप लाइन डलवाकर पेयजल समस्या से छुटकारा दिलाया है

Previous articleरमन राणा की मौत का प्रकरण यूपी और उत्तराखण्ड पुलिस के बीच फंसा
Next articleलैंसडौन में मिला गुलदार का शव, ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना,मौत का कारण स्पष्ट नही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here