नैनीताल के कैची धाम मंदिर में बाबा निब करोली महाराज की तपोस्थलि और फेसबुक के सीईओ मर्क जुकरबर्ग… एप्पल के सीईओ स्टीव जोबस की प्रेरणा स्थलि कैची धाम मंदिर में 15 जून को लगेगा बाबा का मेंला,

मेले को लेकर मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने भी पूरी तरह कमर कस ली है,,,, हर साल 15 जून को कैची मंदिर के स्थापना दिवश पर मेले का आयोजन करा जाता है जिसमें करीब 1 से 2 लाख श्रद्धालू बाबा के दर्शन को मंदिर में आते है जिसमें केवल देशी ही नही बल्की विदेशी भक्त भी शामिल होते है।

15 जून को हर साल कैची धाम का स्थापना दिवश बडे ध्ुाम धाम के साथ मनाया जाता है। इस मंन्दिर के स्थापना के बारे में कहा जाता है कि कैची के धर्मानन्द तिवाडी एक बार नैनीताल से घर लौट रहे थे जिसमेें उनको रास्ते मे काफी रात हो गई थी रास्ते में भूत का डर सताने लगा तभी एक व्यक्ति कम्बल ओडे मिला और बोला बेटा आभी तुमको गाडी मिल जायेगी। धर्मा नन्द ने सहमे हुये बाबा से पूछा बाबा अब दर्शन कब होगें,, बाबा धर्मा नन्द को 20 साल बाद कहकर वहा से ओझल हो गये,,, 20 साल बाद बाबा एक बार रानीखेत से लौट रहे थे तो बाबा ने इसी स्थान पर धर्मा नन्द तिवाडी को 20 साल पूरानी बात बताई और इस स्थान पर मंन्दिर का निर्माण करने को कहा तब से आज तक हर साल 15 जून को यहां भक्तो का तांता लगता है।

बाबा नीम किरौली महाराज के भक्तों की संख्या ना सिर्फ भारत में है बल्कि विदेषों में भी बाबा के भक्तों की संख्या में कोई कमी नही है। यही कारण है कि एप्पल के संस्थापक स्टीव जांव भी बाबा के दर्शन से ही अपने कम्पनी के लोगो को संेव का अकार दिया था। 15 जून को होने वाले स्थापना दिवश के लिये श्रृधालूओं का नैनीताल के कैचीधाम में आना अभी से शुरू हो गया है जिसके चलते तालों का शहर इन दिनों देश विदेशी लीगों की चहक से गुलजार है ।

सीमा खत्री

Previous articleपहाड़ में डॉक्टर के बिना ही चल रहे हॉस्पिटल
Next articleकल से 15 नवंबर तक बंद रहेगा राजा जी पार्क
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here