उत्तरकाशी में कबाड़ी के घर से लापता बच्ची बरामद। स्तिथी तनावपूर्ण

0
5315

उत्तरकाशी- उत्तरकाशी जनपद के नगर पंचायत नौगाँव से 20 घण्टे पहले छोटी होली के दिन गायब हुई 9 वर्षीय आँचल को एक कबाड़ी के घर से बरामद कर लिया गया है।बताते चले कि नगर पंचायत नौगाँव से एक 9 साल की बच्ची छोटी होली के दिन गायब हो गयी थी, गुरुवार साय बाजार से सामान लेने गयी आँचल घर नही लौटी, गुरुवार को आँचल पुत्री किशन ग्राम चामा,पोस्ट कांडोंई चकरौता, हाल निवासी नौगाँव को बच्ची की माँ ने घर से बेसन और रंग खरीदने को भेजा हुआ था , काफी देर बीतने के बाद बच्ची का भाई उसे ढूंढने निकला, जिसके बाद पूरे बाजार में खोजने के बाद भी आँचल नही मिली , जिस बात सेपरिजन काफी परेशान हो चुके थे कि आखिर आँचल गयी कहा। इसी बीच अचानक देवलसारी खड्ड के पास कुछ कबाड़ी रहते है उनके कमरे से बच्ची की आवाज सुनाई दी फिर नगर वासियो ने ताला तोड़कर लड़की को बाहर निकाला तब से नौगाँव बाज़ार में तनाव बना हुआ है । आपको बता दें कि आँचल की बरामदगी के दौरान उसके गले में रस्सी के निसान भी पाए गए। इसके साथ ही आँचल बेहद घबराई हुई भी थी। इस घटना से आँचल के परिजनों व आस पास के लोगो में काफी आक्रोश है। फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर डेरा डाले हुए है। कबाड़ी के साथ ही लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर भी काफी आक्रोश देखने को मिला। इस घटना के बाद से आस पास के छेत्रों में तनाव की स्तिथि जैसा माहौल है। फिलहाल कबाड़ी मौके से फरार है, लेकिन आक्रोशित लोग व पुलिस दोनों ही कबाड़ी को खोजने में जुटे है।

Previous articleहोली नजदीक आते ही फिर शुरू हुआ मिठाइयों की सेम्पलिंग का ड्रामा, साल भर में सिर्फ त्योहारों पर आती है खाद्य सुरक्षा विभाग को याद
Next articleउत्तराखण्ड में 10वी व 12वी बोर्ड परीक्षाओं के दौरान किसी भी कार्यक्रम में नही बजेंगे लाउडस्पीकर। सरकार ने जारी किया आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here