देहरादून- हर साल की तरह इस साल भी कांवड़ मेला  10 जुलाई से शुरू होने वाला है जिसके चलते पुलिस प्रसाशन अभी से तैयरियों में जुट गया है। मेले में सुरक्षा के इंतजाम चाक चौबंद रहें इसके लिए आज देहरादून पुलिस मुख्यालय में एक समन्वय  बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें  उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और हिमांचल  पुलिस के वरिष्ठ  अधिकरियों सहित आईटीबीपी और एसएसबी के अधिकारी मोजूद् रहे। बैठक अध्यक्षता उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक  एम. ए. गणपति ने की।
बैठक के बारे में आई जी  दीपम सेठ ने जानकारी देते हुए बताया कि,  पिछली साल कांवड़ मेले में तीन करोड़ से ज्यादा कांवड़ियों ने शिरकत की थी। जिसके चलते हरिद्वार ऋषिकेश जैसी जगहों पर ट्रैफिक  और कानून व्यवस्था को मुश्किलात का सामना करना पड़ता है। लेकिन पुलिस इस बार कावंड मेले के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है।
उन्होंने बताया कि  इस बार हर कांवड़िये का संबन्धित थाने द्वारा सत्यापन किया जाएगा। बिना सत्यापन के कांवड़ यात्रा नहीं होगी। आई जी ने कहा कि, इस बार सभी राज्य कांवड़ मेले को लेकर सही कानून ब्यवस्था के लिए एक साथ जुटे हैं ताकि कहीं भी किसी तरह की अड़चन न आए। आई जी  ने बताया कि  हर राज्य की सीमाओं पर दोनों राज्यों की पुलिस मौजूद् रहेगी और  डीजे, लाठी, डंडे और हॉकी स्टिक पूर्णतय प्रतिबंधित रहेंगे।

Previous articleशराब की ओवर रेटिंग के चलते पर्यटकों को नाराज करती उत्तरखंड सरकार
Next articleस्थानान्तरण पर उपनिरीक्षक को दी भावभीनी विदाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here