कोटद्वार बेस अस्पताल से रेफर हुई गर्भवती महिला की मौत के सम्बंध में डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप

0
145

पौड़ी जनपद के राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में उपचार करा रही एक गर्भवती महिला की नजीबाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में मृत्यु होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओ ने इस सम्बंध में ज्ञापन भेजकर मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने और संबंधित चिकित्सक को निलंबित करने की मांग की।बृहस्पतिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से प्रदेश स्वास्थ्य सचिव को ज्ञापन भेजा। जिसमे राजकीय बेस अस्पताल के डॉक्टर पर गर्भवती महिला के उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। कहा कि कोटद्वार की शिवपुर निवासी अनीता आर्य पत्नी विकास आर्य का पहला प्रसव था और उसका उपचार बेस अस्पताल में चल रहा था, लेकिन जब प्रसव का समय आया तो संबंधित डॉक्टर ने महिला के परिजनों को कहा कि महिला में खून की कमी है और हम इसका ऑपरेशन नहीं कर सकते। यही नहीं लगातार दबाव बनाते हुए महिला को प्राइवेट अस्पताल भेज दिया, जिससे महिला की नजीबाबाद के एक प्राइवेट क्लीनिक में मौत हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त महिला की मौत संबंधित डॉक्टर की लापरवाही से हुई है। उन्होंने स्वास्थ्य सचिव से मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने और संबंधित डॉक्टर को तत्काल निलंबित किये जाने की मांग की।

Previous articleपौड़ी जनपद में मतदान कर वापस जा रहे मतदाता वाहन दुर्घटना में हुए घायल, आज सुबह की घटना
Next articleकोटद्वार में व्यापारी ने किया सुसाइड। कोतवाली पुलिस ने दी जानकारी
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)