नई दिल्ली- जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार सुबह आतंकवादियों ने सेना के काफिले पर फायरिंग की जिसमे मेजर सहित 3 जवान शहीद हो गए। फायरिंग में शहीद होने वाले मेजर कमलेश पाण्डेय मूल रूप से उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा निवासी है जो अपने पीछे दो साल की बेटी और पत्नी को छोड़ गए। आर्मी हेडक्वार्टर ने खबर की पुष्टि की है कि हल्द्वानी के ऊंचापुल निवासी मेजर कमलेश पांडे सहित दो सैनिक शहीद हो गए। जबकि एक अन्य सैनिक घायल हुआ है। शहीद मेजर कमलेश की पत्नी रचना पांडे और दो साल की बेटी भी है।