JIO से भी सस्ता डेटा देगी कनाडा की ये कंपनी

0
1339

आज कल भारत मे मोबाइल उपभोगताओं के दिन पूरी तरह बदल चुके है। रिलाइंस जियो के आने के बाद से सभी मोबाइल कंपनियों ने अपने दामो में भारी गिरावट करके जैसे तैसे अपने ग्राहकों को रोकने की कोशिश की, लेकिन रिलाइंस जियो के फ्री ऑफर के सामने बाकी कंपनियां टिक नही पाई। और अब भारत के मोबाइल उपभोगताओं के लिए एक नई खुशखबरी आने वाली है। क्योंकि कनाडा की एक कंपनी डेटाविंड।  रिलायंस जियो से भी सस्ता डेटा देने का वादा कर रही है।

कनाडा की मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी डेटाविंड. जिसका कहना है कि वो साल भर 200 रुपये में डेटा (इंटरनेट) दे सकती है. यानी कस्टमर्स के तकरीबन 17 रुपये हर महीने खर्च होंगे.

डेटाविंड के CEO सुजीत सिंह तुली ने कहा है कि उन्होंने लाइसेंस के लिए अप्लाई कर दिया है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उनको लाइसेंस मिल जाएगा और वो अपनी सेवाए शुरू करेंगे।

अब देखना ये है कि रिलाइंस जियो समेत इस कंपनी के आगे टिकने के लिए ग्राहकों को कैसे रोकेंगी? जो भी हो पर इसका फाएदा मोबाइल उपभोक्ताओं को जरुर मिलेगा।

Previous articleउत्तराखंड सरकार का शर्मिंदगी भरा निर्णय, लाखो के नुकसान में दिया मात्र 2 हजार का मुआवजा
Next articleनाबालिक से दुष्कर्म के मामले में मुख्य अभियुक्त को 20 साल कैद
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here