आज कल भारत मे मोबाइल उपभोगताओं के दिन पूरी तरह बदल चुके है। रिलाइंस जियो के आने के बाद से सभी मोबाइल कंपनियों ने अपने दामो में भारी गिरावट करके जैसे तैसे अपने ग्राहकों को रोकने की कोशिश की, लेकिन रिलाइंस जियो के फ्री ऑफर के सामने बाकी कंपनियां टिक नही पाई। और अब भारत के मोबाइल उपभोगताओं के लिए एक नई खुशखबरी आने वाली है। क्योंकि कनाडा की एक कंपनी डेटाविंड। रिलायंस जियो से भी सस्ता डेटा देने का वादा कर रही है।
कनाडा की मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी डेटाविंड. जिसका कहना है कि वो साल भर 200 रुपये में डेटा (इंटरनेट) दे सकती है. यानी कस्टमर्स के तकरीबन 17 रुपये हर महीने खर्च होंगे.
डेटाविंड के CEO सुजीत सिंह तुली ने कहा है कि उन्होंने लाइसेंस के लिए अप्लाई कर दिया है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उनको लाइसेंस मिल जाएगा और वो अपनी सेवाए शुरू करेंगे।
अब देखना ये है कि रिलाइंस जियो समेत इस कंपनी के आगे टिकने के लिए ग्राहकों को कैसे रोकेंगी? जो भी हो पर इसका फाएदा मोबाइल उपभोक्ताओं को जरुर मिलेगा।