हरिद्वार— देश की हिफाजत का प्रण लेकर सेना में भर्ती हुए उत्तराखंड के एक और लाल ने अपना वचन और फर्ज निभाते हुए शहादत दी है। मंगलवार को हरिद्वार में शहीद जीत बहादुर सिंह थापा को अंतिम विदाई दी गई। खड़खड़ी स्थित श्मशान घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद जीत बहादुर सिंह थापा को अंतिम विदाई दी गई। इससे पहले मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शहीद के परिवार को संत्वना देने उनके घर देहरादून पहुंचे थे।जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाँव सेक्टर में आतंकीयों से मुठभेड़ में दून के सपूत नायक जीत बहादुर सिंह थापा घायल हुए थे। दिल्ली स्थित आरआ अस्तपाल में उनका उपचार चल रहा था। रविवार शाम सवा सात बजे उनकी मौत हो गई।कल देर शाम उनका शव देहरादून पहुंचा……
उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके बंजारावाला स्थित आवास पर लाया गया जहाँ मुख्यमंत्री ने शहीद को अंतिम प्रणाम के साथ विधाई दी। शहीद जीत बहादुर सिंह थापा को अंतिम प्रणाम करने के लिए देहरादून के सभी गणमान्य व्यक्ति पहुंचे। जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। जहां खड़खडी स्थित श्मशान घाट पर उन्हे भावपूर्ण श्रद्वांजलि दी गई। उनके भाई ने मुखाग्नि दी।
सीमा खत्री