जल्द चमकेगा हरिद्वार रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड, होटलों में मिलेंगे उत्तराखंडी व्यंजन

0
1366

हरिद्वार- विश्व के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक हरिद्वार के बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन बहुत जल्द आपको नए रूप में नजर आएंगे। हरिद्वार में आने वाले यात्रियों को बस और ट्रेन से उतरते ही एहसास होगा कि वह एक विश्व प्रसिद्ध धार्मिक नगरी में प्रवेश कर चुके हैं। पर्यटन व संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज और हरिद्वार के डीएम दीपक रावत के बीच विश्व प्रसिद्ध हरिद्वार तीर्थ नगरी को धार्मिक झलकियों, मूर्तियों के माध्यम से यात्रियों के बीच लोकप्रिय बनाने के सम्बन्ध में चर्चा हुई व इस संबंध में निर्देश दिये। महाराज ने कहा कि बाहर से आने वाले प्रत्येक यात्री को बस स्टैण्ड और रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही यह अनुभव होना चाहिए कि वह विश्व विख्यात तीर्थ स्थान पर पहुंचा है। उन्होंने डीएम को कहा कि राज्य में लागू नये हैरीटेज एक्ट के अनुसार जिले के भवनों, इमारतों का रखरखाव पर ध्यान दिया जाये। एक्ट के अनुसार सभी होटल, लॉज को पंजीकृत किया जाये और उत्तराखण्ड की संस्कृति और पहाड़ी व्यंजनों को देश विदेश तक पहुंचाने के लिए सभी होटलों के मेन्यू में उत्तराखण्डी भोजन को अवश्य शामिल कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी दीपक रावत ने पर्यटन मंत्री से मिले निर्देशों को शीघ्र जिले में लागू करने की बात कही। वही हरिद्वार में यात्रियों की सुरक्षा व साफ सफाई के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए गए।

Previous articleकोटद्वार पीजी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव के लिए एनएसयूआई के प्रत्याशी घोषित
Next articleवीआईपी के आने पर सड़क पर नही रोकी जाएगी एम्बुलेंस- सीएम आदित्यनाथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here