हरिद्वार । सिडकुल क्षेत्र में पार्किंग में खड़े एक ट्रक को चोरों ने चोरी कर लिया। चोर इतने शातिर थे कि पकड़े जाने से बचने के लिए उन्होंने उसमें लगे जीपीएस सिस्टम को निकाल कर मौके पर ही फेंक दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल स्थित ओल्ड आईटीसी पार्किंग में खड़े एक ट्रक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोरों ने ट्रक में लगे ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम को ही निकाल दिया और ट्रक लेकर फरार हो गए। फैक्ट्री में अपना ट्रक चलाने वाली दिल्ली की एक फर्म की ओर से इस बात की जानकारी सिडकुल थाना पुलिस को दी गई है।

थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि जीपीएस सिस्टम के माध्यम से पूर्व में चोरी हुए कई वाहनों को पुलिस ने बरामद भी किया है, लेकिन जीपीएस सिस्टम निकाले जाने के बाद चोरी हुए ट्रक को पकड़ना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा। बावजूद इसके पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ हाईवे पर जगह-जगह लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही शातिर चोरों को गिरफ्तार कर ट्रक को बरामद कर लिया जाएगा।

Previous articleपौराणिक परम्पराओं और मान्यताओं के साथ हुआ जाख मेले का आयोजन, अंगारों पर नृत्य कर देवता ने दिये दर्शन
Next articleखामोशी से कर दिए गए सफाई सुपरवाइजरों के तबादले, पार्षदों में भारी रोष
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)