कावड़िये पर गोली चलाने वाले आईटीबीपी के जवान पर हत्या का मुकदमा दर्ज

0
1758

हरिद्वार- कुछ दिन पूर्व कावड़ मेले के दौरान हरियाणा के झज्जर निवासी 23 वर्षीय विकास बालियान की मौत हुई थी इस संबंध में आईटीबीपी के दो जवानों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मृतक के पिता कृष्ण कुमार बालियान की तरफ से ये मुकदमा दर्ज कराया गया हैं। हालांकि आईटीबीपी के जवान द्वारा भी घटना वाले दिन विकास बालियान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।
तहरीर के आधार पर आईटीबीपी के जवान संतोष चटर्जी और नीतीश राणा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ है।
बता दे की हरिद्वार के सर्वानंद घाट पर आईटीबीपी के जवान द्वारा विकास बालियान के पैर पर गोली चलाई गई थी और अपना पक्ष रखते हुए कहा गया था कि ये नशे में धुत था और बत्तमीजी कर कावड़ मेले की शांति व्यवस्था को प्रभावित कर रहा था। वही मृतक के परिजनों का आरोप है की पुलिस ने उनके बेटे की मौत को लेकर मनघडंत कहानी बनाई है और प्रसाशन ने भी चिकित्सा उपलब्ध कराने में लापरवाही की है।

Previous articleदसवीं पास युवाओ के लिए भारतीय सेना में भर्ती
Next articleराष्ट्रीय नाट्य परिषद के गठन में उत्तराखण्ड के महेश नारायण बने सूचना प्रसारण के निदेशक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here