एप्पल कंपनी ने अपने iPhone 7 और iPhone 7 Plus का नया कलर वैरिएंट लॉन्च किया है। यह दिखने में काफी अलग है, क्योंकि यह रेड है। कंपनी ने पहली बार iPhone का रेड कलर वैरिएंट लॉन्च किया है। इसकी बॉडी एल्यूमिनियम की है और इसे ऐपल और RED की पार्टनर्शिप के मौके पर लॉन्च किया गया है। इस स्पेशल वैरिएंट वाले iPhone की बिक्री 24 मार्च से शुरू होगी। इसके दो मॉडल- 128GHB और 256GB होंगे और इनकी शुरुआती कीमत 749 डॉलर (लगभग 49 हजार रुपये) होगी। ऐपल का रेड के साथ पार्टनर्शिप AIDS के लिए पैसे जुटाए जाने वाले कैंपेन का एक हिस्सा है।

 

Previous articleवन विभाग की लापरवाही झेल रहे विधवा और मासूम
Next articleमाइक्रोमैक्स ने एयरटेल के साथ की साझेदारी, मिलेगा फ्री डाटा और कॉलिंग
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here