कोटद्वार, लैंसडाउन सहित जनपद के कई थानों के दरोगा हुए ट्रांसफर। एसएसपी स्वेता चौबे ने किया फेरबदल

0
836

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे ने जनपद के निम्नलिखित उप निरीक्षक एवं उपनिरीक्षकों नागरिक पुलिस के चार्ज प्रभार में फेर बदल करते हुये उनके नाम के सम्मुख स्थानों में स्थानान्तरित किये गये।

 

1. उ0नि0 श्री मुकेश गैरोला- पी0आर0ओ0, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी से प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी पाटीसैंण, कोतवाली पौड़ी।

2. उ0नि0 श्री रियाज अहमद- वरिष्ठ उ0नि0 कोतवाली लैंसडाउन से कोतवाली श्रीनगर।

3. उ0नि0 श्री मुकेश भट्ट- प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी गुमखाल कोतवाली लैन्सडाउन से वरिष्ठ उ0नि0 कोतवाली लैन्सडाउन।

4. उ0नि0 श्री वेद प्रकाश- कोतवाली श्रीनगर से प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी गुमखाल कोतवाली लैन्सडाउन।

5. उ0नि0 श्री किशन दत्त शर्मा- प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी पाटीसैंण कोतवाली पौड़ी से कोतवाली कोटद्वार।

6. अपर उ0नि0 श्री कृपाल सिंह- प्रभारी चौकी रथुवाढ़ाब, थाना रिखणीखाल से पी0आर0ओ0,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी।

7. अपर उ0नि0 श्री विनोद लाल- थाना लक्ष्मणझूला से कोतवाली श्रीनगर।

8. अपर उ0नि0 श्री सुरेन्द्र सिंह- थाना लक्ष्मणझूला से कोतवाली श्रीनगर।

Previous articleलैंसडाउन में गढ़वाल राइफल के तीन जवानों पर गुलदार ने किया हमला, आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती
Next articleउत्तराखंड में फिर बढ़े प्रति यूनिट बिजली के रेट, BPL उपगोक्ताओं तक के बढ़े रेट
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)