नजीबाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में दी यातायात नियमों की जानकारी

0
19
  1. कामिल अंसारी (नजीबाबाद) साहू जैन कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का छटा दिन बुधवार को ग्राम तातारपुर लालू गायत्री शक्तिपीठ में कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल कुमार राजपूत के निर्देशन में हुआ। शिविर का छठा दिन यातायात जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया। शिविर के प्रथम सत्र में पहुंचे उत्तर प्रदेश पुलिस के सुधीर राणा ने स्वयं सेविकाओं को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि चारपहिया वाहन को चलाने के दौरान सीट बेल्ट और दुपहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। TSI अरविंद कुमार तिवारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिदिन देशभर में करीब 400 लोगों की मृत्यु हो जाती है ,वाहन को चलाने के दौरान जल्दबाजी ना करें। मु०आ० शकील अहमद ने स्वयं सेविकाओं को यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि नशे की हालत में वाहन ना चलाएं ,वाहन चलाने के दौरान मोबाइल का प्रयोग ना करें। इसमें सड़क दुर्घटनाओं में काफी हद तक कमी लाई जा सकती है। मुख्य आरक्षी मोहम्मद जासीफ ने यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। इस अवसर पर डॉ हरविंदर सिंह (भूगोल विभाग) ने यातायात संबंधित नियमों की जानकारी दी तथा कहानी के माध्यम से स्वयं सेविकाओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल कुमार राजपूत ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए सभी स्वयं सेविकाओं को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। मंतशा ने अपने भाषण के माध्यम से सभी को यातायात सुरक्षा के लिए प्रेरित किया । शिविर के दूसरे सत्र में यातायात जागरूकता पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयं सेविकाओं ने पोस्टर बना कर यातायात सुरक्षा के प्रति सभी को जागरुक किया। प्रतियोगिता में प्रथम यासमीन द्वितीय दीप्ति तथा तृतीय सुनैना वर्मा रही।इस अवसर पर लक्ष्मी, आयुषी ,प्रिंसी ,यासमीन, निकिता, कुसुमलता, दीप्ति, आस्था ,शालू, प्रिया, आदि उपस्थित रही। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. एन. पी. सिंह, प्रोफेसर ए. के. गुप्ता, डॉ. गौतम बनर्जी, डॉ. अनिल कुमार,, डॉ. प्रवीण, डॉ. विकास आदि ने स्वयं सेविकाओं का उत्साहवर्धन किया।
Previous articleगैरसैंण में सीएम ने मॉर्निंग वॉक के दौरान ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों का हौसला अफजाई किया। बजट पेश करने के बार फिर अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आए मुख्यमंत्री धामी
Next articleपौड़ी जनपद में खाई में गिरा वाहन। पुलिस ने घायल को पहुंचाया अस्पताल
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)