भारत तिब्बत सहयोग मंच ने जनसंवाद पंचायत का किया आयोजन

0
36

कोटद्वार में एक रिजॉर्ट में भारत तिब्बत सहयोग मंच के द्वारा एक जनसंवाद पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र अंथवाल थे। जनसंवाद पंचायत के दौरान महिलाओं ने हिंदू समाज की लड़कियों और महिलाओं को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने वाली घटनाओं पर आक्रोश व्यक्त किया। वक्ताओं ने कहा कि समाज में हो रहे बदलाव पर सभी को बड़ी पैनी निगाह रखने की आवश्यकता है और उसके प्रति जन जागरण करने पर जोर दिया जाए। गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र अंथवाल ने कहा कि सनातन समाज पर आंतरिक हमले हो रहे हैं। इसका बचाव का एकमात्र उपाय जन जागरण है। इसके लिए सनातन समाज के लोगों को अपने बच्चों के अंदर संस्कार डालने का काम करना होगा। एक समय तिब्बत में लामाओ के ऊपर भी ऐसा ही गहरा संकट आया था। उस समय बौद्ध समाज ने एकजुट होकर अपने युवाओं को बौद्ध संस्कृति के प्रति जागृत किया ।जिसकी वजह से बोध समाज ऐसे संकट से बच पाया। सरकार महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के प्रति गंभीर है सरकार के द्वारा धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून बनाया हुआ है। कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सरकार सख्त से सख्त कानून की धाराओं का प्रयोग करने के प्रति प्रतिबंधित है। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक राज्य सेवा आयोग के सदस्य धर्मवीर गुसाई ने कहा हिन्दू समाज ऐसी घटनाओं के प्रति जागृत रहे और जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हमारे समाज में हमारे आसपास किसी भी असमाजिक घटना की जानकारी तत्काल प्रशासन को समाज के जिम्मेदार लोगों को देनी चाहिए। जिससे समय रहते उस घटना के खिलाफ सख्त से सख्त कदम और जन जागरण अभियान चलाया जा सके । कार्यक्रम के दौरान भारत तिब्बत सहयोग मंच प्रदेश की उपाध्यक्ष रानी नेगी , प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश कोटनाला ,जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुंडलिया, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शशिबाला केस्टवाल, महानगर के अध्यक्ष कुलदीप रावत ,महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना शर्मा, लक्ष्मी भदोला, लता बलूनी ,माया शाह, लक्ष्मी नेगी, कुसुम नेगी, सुमन डबराल, विपिन गहलोत, हार्दिक सिंह अमिताभ अग्रवाल ,विकास दीप मित्तल मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेस मंत्री दीपक बजरंगी ने किया।

Previous articleकोटद्वार में जिंदा इंसान को मृत दिखाकर प्रॉपर्टी हड़पने के मामले में दो और लोग गिरफ्तार
Next articleकोटद्वार कोतवाली पुलिस ने होटल, रेस्टोरेंट में किया निरीक्षण। CCTV और यात्रियों के विवरण किया चेक। शराब पिलाने वाले ढाबों पर की कार्यवाही
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)