देहरादून- कुछ वर्ष पूर्व तक पहाड़ के युवाओं को भर्ती के दौरान लंबाई में छूट मिला करती थी, जो कि बाद में बंद कर दी गयी थी। वही भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड में पहुंचे थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि पहाड़ के युवाओ को ये छूट फिर से मिलने लगेगी।

पासिंग आउट परेड के बाद पत्रकारों से बातचीत में जनरल बिपिन रावत ने कहा कि पहाड़ के युवाओ के लिए जल्द ही पहले जितनी निर्धारित लंबाई का मानक लागू होगा।

दरअसल मानक के अनुसार जीडी के लिए पहाड़ी क्षेत्र के युवाओं की लंबाई 166 और मैदानी क्षेत्र के युवाओं की लंबाई 170 सेमी निर्धारित थी।
वहीं, टेक्निकल पदों के लिए अभी 163 और क्लर्क पद के लिए 162 सेमी लंबाई का मानक है। गोरखाओं के लिए 157 सेमी लंबाई की अनिवार्यता है।

Previous articleश्रीनगर में पिता-बेटी को सड़क हादसे पर मरता देख, वीडियो बनाकर तमाशबीन बने रहे लोग
Next articleराजधानी देहरादून में बारिश ने किया मौसम खुशनुमा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here