आइसीसी महिला विश्व कप के शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को अपने तीसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों 09 विकेट खोकर 169 रन बनाए। 170 रन का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 24 ओवर में 07 विकेट खोकर 44 रन बना लिए हैं।
दूसरी पारी में पाकिस्तान का पहला विकेट उत्तराखण्ड की बेटी अल्मोड़ा जनपद की रहने वाली एकता बिष्ट स्पिन गेंदबाज हैं। इन्होंने भारत की ओर से पहली सफलता हासिल की। अपने पहले ओवर में एकता बिष्ट ने पाकिस्तानी ओपनर आयशा को एक रन पर चलता किया।
एकता बिष्ट ने 01 रन पर खेल रही आएशा जफर को एलबीडब्ल्यू आउट करके लिया। इसे बाद झूलन गोस्वामी ने 6 रन पर खेल रही जवेरिया खान को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिला दी। इसके बाद सिदरा नवाज 01 रन बनाककर एकता बिष्ट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गई। इसके बाद इरम जावेद को तो एकता बिष्ट ने खाता तक खोलने का मौका नहीं दिया और एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को चौथी सफलता दिला दी। इसके बाद नैन आबिदी को शर्मा ने 5 रन पर बोल्ड कर भारत को पांचवीं सफलता दिला दी। पाकिस्तान का छठा विकेट मानसी जोशी ने लिया। मानसी ने असमाविया इकबाल को बिना खाता खोले ही पवेवलियन का रास्ता दिखा दिया। नाहिदा खान को हरमनप्रीत कौर ने सुषमा वर्मा के हाथों 23 रन पर कैच आउट करवाया।