पौड़ी जनपद में प्रधानाध्यपक निलंबित, बिना बताए कई दिन तक स्कूल से रहे गायब। पूछे जाने पर जवाब तक नही दिया

0
367

पौड़ी जनपद में शिक्षको के हाल किसी से नहीं छुपे है, अक्सर देखा गया है की कई शिक्षक बिना छुट्टी लिए लंबे समय तक विद्यालय नही पहुंचते। वही अब ब्लॉक द्वारीखाल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बरसूड़ी में तैनात प्रधानाध्यापक हरीश चंद्र को निलंबित कर दिया है। शिक्षक को लगभग 15 दिनों तक बिना अवकाश स्वीकृत कराए अनुपस्थित रहने पर निलंबित किया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र गौड़ ने निलंबन की पुष्टि की है। आरोप है कि शिक्षक हरिश्चंद्र इसी साल 22 फरवरी से लेकर एक मार्च तक गायब रहे। इसके बाद जुलाई और फिर इसी माह 13 सितंबर तक नदारद रहे। शिक्षक ने इस संबंध में विभागीय अफसरों से कोई अवकाश भी नहीं लिया। प्रारंभिक शिक्षा विभाग से इस संबंध में शिक्षक से स्पष्टीकरण भी लिया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद प्रभारी डीईओ बेसिक ने शिक्षक के निलंबन के आदेश जारी कर दिए। शिक्षक को द्वारीखाल के बीईओ कार्यालय संबद्ध किया गया है।

Previous articleकोटद्वार के आम पड़ाव में युवक ने लगाई फांसी, मौके पर पहुंची पुलिस
Next articleपौड़ी पुलिस ने नशे के सौदागरों की जमीन की फ्रीज, गाडियां भी थाने उठा लाए। अपराधियों में एसएसपी स्वेता चौबे का खौफ
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)