पौड़ी जनपद में बढ़ती हुयी दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने ओवर स्पीड और ड्रिंक एंड ड्राइव जैसे मामलों में 15 दिवस का सघन अभियान चलाते हुए मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।
जिसके क्रम में पौड़ी पुलिस द्वारा दिनांक 15.05.2023 से अब तक अभियान के अन्तर्गत शराब पीकर वाहन चलाने वाले-11 (कोटद्वार-08, यातायात श्रीनगर-01, लक्ष्मणझूला-01, पौड़ी-01) ओवर स्पीड में-53 (कोटद्वार-06, यातायात कोटद्वार-10, यातायात श्रीनगर-32, श्रीनगर-04, धुमाकोट-01) तथा गलत दिशा में वाहन चलाने वाले-91 (कोटद्वार-17, यातायात कोटद्वार-29, यातायात श्रीनगर-18, पैठाणी-01, लक्ष्मणझूला-21, श्रीनगर-03, पौड़ी-02) वाहन चालको के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही करते हुए 05 वाहन सीज तथा 02 वाहन चालकों के डी0एल0 निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है।
साथ ही एसएसपी स्वेता चौबे और सीओ ट्रैफिक विभव सैनी ने आम जनता से अपील की है कि वाहन का सही ढंग से संचालन करें।