पौड़ी जनपद में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस सख्त, पहाड़ से मैदान तक हुई कार्यवाही

0
318

पौड़ी जनपद में बढ़ती हुयी दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने ओवर स्पीड और ड्रिंक एंड ड्राइव जैसे मामलों में 15 दिवस का सघन अभियान चलाते हुए मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।

जिसके क्रम में पौड़ी पुलिस द्वारा दिनांक 15.05.2023 से अब तक अभियान के अन्तर्गत शराब पीकर वाहन चलाने वाले-11 (कोटद्वार-08, यातायात श्रीनगर-01, लक्ष्मणझूला-01, पौड़ी-01) ओवर स्पीड में-53 (कोटद्वार-06, यातायात कोटद्वार-10, यातायात श्रीनगर-32, श्रीनगर-04, धुमाकोट-01) तथा गलत दिशा में वाहन चलाने वाले-91 (कोटद्वार-17, यातायात कोटद्वार-29, यातायात श्रीनगर-18, पैठाणी-01, लक्ष्मणझूला-21, श्रीनगर-03, पौड़ी-02) वाहन चालको के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही करते हुए 05 वाहन सीज तथा 02 वाहन चालकों के डी0एल0 निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है।

साथ ही एसएसपी स्वेता चौबे और सीओ ट्रैफिक विभव सैनी ने आम जनता से अपील की है कि वाहन का सही ढंग से संचालन करें।

Previous articleमुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना से बदलेगी प्रदेश में शिक्षा की तस्वीर
Next articleधुमाकोट के जंगलों में महिला यात्री हुई लापता, पूरी रात पुलिस टीम ने ढूंढा। सुबह मिली सफलता
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)