कामिल अंसारी- जिला बिजनोर के नजीबाबाद शहर के ग्राम राहु खेड़ी कोरा उर्फ़ राजरामपुर मे एक शख्स के फोन को हैक करके उसके फोन से 688499 रुपए उड़ा दिए गए युवक का नाम मोहम्मद शहजाद पुत्र मोहम्मद शाहनवाज बताया जा रहा है जिसका खाता नजीबाबाद के यूनियन बैंक में है बताया जा रहा है कि युवक ने कुछ ही दिन पहले ऑनलाइन गेम तीन पत्ती डाउनलोड किया था और वह तीन पत्ती गेम खेलता था जिसमें उसे कुछ परेशानी हुई।उसने गूगल से तीन पत्ती कस्टमर केयर का नंबर निकाला और उस पर कॉल की। इसके बाद युवक के फोन पर कई नंबरों से कॉल आई और आश्वासन दिया गया कि आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा। फिर उन्होंने व्हाट्सएप पर एक ऐप डाउनलोड करने को कहा। जिसका नाम एनीडेक्स बताया जा रहा है ( Anydesk एक कंट्रोल रिमोट सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से आप एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस के एक्सेस कर सकते है उसका पूरा कंट्रोल अपने पास ले सकते है और उस डिवाइस में आप कुछ भी कर सकते है वो भी दुनियां के किसी कोने में बैठकर
उसके बाद वह शख्स युवक से बात करता रहा और उसका पूरा अकाउंट खाली कर दिया। फोन काटने पर पता चला कि उसका अकाउंट खाली हो चुका है। उसके अकाउंट से ₹688499 किस्तों में निकल लिए गए हैं। उसे बहुत गहरा सदमा लगा और घर में रोना पीटना शुरू हो गया।
पड़ोसियों के साथ बैंक जाकर स्टेटमेंट निकलवाने के बाद पता चला कि पैसा किस्तों में कई बैंक अकाउंट में गया है। उन्होंने एक शिकायत यूनियन बैंक कस्टमर केयर पर दर्ज कराई जिसके बाद एक शिकायत ऑनलाइन साइबर सेल को डाली गई। फिर वह लोग नजीबाबाद थाना पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज की युवक मजदूर तबके का आदमी है और साउथ अफ्रीका में रहकर नाई का काम करता है। यह उसकी जिंदगी भर की कमाई है।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।