कोटद्वार में यातायात पुलिसकर्मी अंकुर चौधरी ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है। नगर के तीलू रौतेली चौक पर आज सुबह एक महिला का पर्स खो गया था जिसमे मिले कागज़ात से पता चला की पर्स प्रीति पत्नी मनोज कुमार निवासी ध्रुवपुर का है। पर्स में जरूरी कागज़ात से साथ ही 4600 रुपये भी थे। महिला का पर्स ढूंढकर उन्हें फोन करके इस संबंध में सूचना दी गई और उनका पर्स वापस किया गया।