कोटद्वार में यातायात पुलिसकर्मी ने महिला का खोया पर्स ढूंढकर लौटाया

0
809

कोटद्वार में यातायात पुलिसकर्मी अंकुर चौधरी ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है। नगर के तीलू रौतेली चौक पर आज सुबह एक महिला का पर्स खो गया था जिसमे मिले कागज़ात से पता चला की पर्स प्रीति पत्नी मनोज कुमार निवासी ध्रुवपुर का है। पर्स में जरूरी कागज़ात से साथ ही 4600 रुपये भी थे। महिला का पर्स ढूंढकर उन्हें फोन करके इस संबंध में सूचना दी गई और उनका पर्स वापस किया गया।

Previous articleपौड़ी जिले में बारिश के बाद 32 गांव में पेयजल संकट, जल्द पाइप लाइन ठीक होने की उम्मीद
Next articleविपरीत और चुनौती पूर्ण मौसम में उत्तराखंड की लाइफ लाइन बनी है एसडीआरएफ – कमांडेंट मणिकांत मिश्रा
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)