कोटद्वार में पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने और हंगामा करने वालों का वाहन किया सीज, 13 हजार रुपए का चालान भी किया

0
1154

आज रात कोटद्वार के नजीबाबाद रोड पर यातायात पुलिस ने शराब पीकर गलत तरीके से वाहन चलाने और हुडदंग मचाने वालों पर कार्यवाही की है। रात्रि में नजीबाबाद रोड कंडारी कालोनी के निकट एक मैक्स जिसमे कुछ युवक और एक युवती सवार थे और दूसरे वाहन मोटर साइकिल में सवार दो युवकों में गलत तरीके से वाहन चलाने को लेकर विवाद हो गया, बीच सड़क पर हंगामा होता देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद वाहनों के कागज चेक करने के साथ ही शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में ट्रैफिक इंस्पेक्टर शिवकुमार सिंह द्वारा मैक्स चालक दीपक सिंह निवासी उतिरछा बल्ली तहसील कोटद्वार का खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, नशे की हालत में वाहन चलाने और यातायात नियमों के लिए दिए गए आदेशों को न मानने के संबंध में 13 हजार रुपए का चालान करते हुए वाहन को सीज कर दिया गया।

Previous articleरक्षा बंधन से पहले महिला समूहों को ‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’ का तोहफा। योजना के अंतर्गत महिला समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को व्यापक बाजार कराया जाएगा उपलब्ध
Next articleकोटद्वार में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के संगठन का हुआ विस्तार
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)