कोटद्वार में मोबाइल चोरों ने चोरी का नया रास्ता ढूंढ लिया हैं। कल कोटद्वार महाविद्यालय की एक छात्रा का मोबाइल शिवपुर से लेकर दो बाइक सवार अनजान लड़के फरार हो गए, पुलिस को दी तहरीर में छात्रा सुमिता ने बताया की लडको ने कहा की उनके फोन की बैटरी खत्म हो गई है और उन्हें अर्जेंट एक कॉल करनी है जिस पर छात्रा ने मोबाइल दे दिया और बाइक सवार लड़के मोबाइल लेकर गायब हो गए। ऐसी ही एक घटना आज कौड़िया में हुई जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने सभी छात्र छात्राओं को इसके बारे में सूचित करते हुए सावधान रहने की बात कही।