कोटद्वार में छात्राओं के राह चलते मोबाइल चोरी, पुलिस तक पहुंचा मामला

0
1375

कोटद्वार में मोबाइल चोरों ने चोरी का नया रास्ता ढूंढ लिया हैं। कल कोटद्वार महाविद्यालय की एक छात्रा का मोबाइल शिवपुर से लेकर दो बाइक सवार अनजान लड़के फरार हो गए, पुलिस को दी तहरीर में छात्रा सुमिता ने बताया की लडको ने कहा की उनके फोन की बैटरी खत्म हो गई है और उन्हें अर्जेंट एक कॉल करनी है जिस पर छात्रा ने मोबाइल दे दिया और बाइक सवार लड़के मोबाइल लेकर गायब हो गए। ऐसी ही एक घटना आज कौड़िया में हुई जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने सभी छात्र छात्राओं को इसके बारे में सूचित करते हुए सावधान रहने की बात कही।

Previous articleउत्तराखंड के अफसरों ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव से की भेंट, मुख्य सचिव ने उत्तराखण्ड के अफसरों के साथ वाली फोटो की ट्वीट
Next articleकोटद्वार में चोरी की चैन और चाकू के साथ लकड़ी पड़ाव निवासी मुजम्मिल और शादाब गिरफ्तार। चेकिंग के दौरान हुए गिरफ्तार
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)