कोटद्वार। कोटद्वार नगर में जल संस्थान की लापरवाहीपूर्ण कार्यप्रणाली के चलते काशीरामपुर मल्ला, आदर्श कॉलोनी निकट रेलवे लाइन क्षेत्र के लोगों को दूषित पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। एक महीने से दूषित पेयजल की आपूर्ति से परेशान लोगों ने इस संबंध में जलसंस्थान कार्यालय में शिकायत भी की है और JE बृजमोहन सिंह रावत को भी कई बार कॉल की है। लेकिन इसके बावजूद भी जल संस्थान द्वारा इस समस्या पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। इससे पहले भी जल संस्थान द्वारा कई बार शिकायतों पर कार्यवाही न करने पर लोग धरना देने जल संस्थान कार्यालय पहुंचे है जिसके बाद ही जल संस्थान के अधिकारियों की नींद खुली है, शायद अब अधिकारियों को इस तरह के धरनों की आदत पड़ चुकी है इसी लिए वो सिर्फ लिखित शिकायत पर कार्यवाही न करके धरने का इंतजार कर रहे है। वही दूसरी ओर लगातार एक महीने से दूषित पानी पीकर कई लोग बीमार भी पड़ रहे है लेकिन जल संस्थान द्वारा दूषित पानी के संबंध में अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।