कोटद्वार में दो दिन पूर्व रात 9 बजे के करीब दिगंबर निवासी बदयू, थाना यमकेश्वर ने अंजलि नाम की महिला को मोटर नगर से अपनी बाईक से लिफ्ट दी थी। जिसके बाद बद्रीनाथ मार्ग पर तहसील के सामने अंजली उछलकर बाइक से नीचे गिर गई थी। इस दौरान चालक द्वारा अंजली को अस्पताल न ले जाकर वह खुद मौके से भाग गया। ये सब देखकर किसी राहगीर द्वारा अंजली को अस्पताल पहुंचाया गया। जहा इलाज के दौरान अंजली की मृत्यु हो गई। इस मामले में महिला के पति आशीष पुत्र भगवान सिंह निवासी बजगाव, थाना सतपुली द्वारा चालक दिगंबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच के जुटी है।