कोटद्वार में महिला की बाइक से गिरकर मौत, बाइक सवार घायल अवस्था में छोड़कर हुआ फरार। महिला के पति ने दर्ज कराया मुकदमा

0
599

कोटद्वार में दो दिन पूर्व रात 9 बजे के करीब दिगंबर निवासी बदयू, थाना यमकेश्वर ने अंजलि नाम की महिला को मोटर नगर से अपनी बाईक से लिफ्ट दी थी। जिसके बाद बद्रीनाथ मार्ग पर तहसील के सामने अंजली उछलकर बाइक से नीचे गिर गई थी। इस दौरान चालक द्वारा अंजली को अस्पताल न ले जाकर वह खुद मौके से भाग गया। ये सब देखकर किसी राहगीर द्वारा अंजली को अस्पताल पहुंचाया गया। जहा इलाज के दौरान अंजली की मृत्यु हो गई। इस मामले में महिला के पति आशीष पुत्र भगवान सिंह निवासी बजगाव, थाना सतपुली द्वारा चालक दिगंबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच के जुटी है।

Previous articleउत्तराखंड की बेटी अनुज्ञा दिल्ली में बनी सीनियर जज
Next articleकोटद्वार के चरस तस्कर अंकित और रमाकांत को 10,10 साल की सजा
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)