कोटद्वार में तूफान से गिरा पेड़, एक व्यक्ति दबकर घायल। अस्पताल में भर्ती

0
2480

कोटद्वार। आज देर रात चले तेज आंधी तूफान से बुद्ध पार्क के पास अचानक एक पेड़ गिर गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे 60 वर्षीय मंजीत असवाल पेड़ के नीचे दब गए।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुँची। घायल मंजीत असवाल को उपचार के लिए बेस अस्पताल लाया गया। जहाँ उसे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के रेफर किया जा रहा है।

Previous articleकोटद्वार कोतवाली पुलिस ने होटल, रेस्टोरेंट में किया निरीक्षण। CCTV और यात्रियों के विवरण किया चेक। शराब पिलाने वाले ढाबों पर की कार्यवाही
Next articleप्रधानमंत्री बोले-विकास के नवरत्नों से बदलेगी देवभूमि की तस्वीर। मुख्यमंत्री धामी की खुलकर की तारीफ, कहा-नवरत्नों की माला पिरोने वाले इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को धामी जी प्रदान कर रहे नवीन ऊर्जा
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)