कोटद्वार। आज देर रात चले तेज आंधी तूफान से बुद्ध पार्क के पास अचानक एक पेड़ गिर गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे 60 वर्षीय मंजीत असवाल पेड़ के नीचे दब गए।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुँची। घायल मंजीत असवाल को उपचार के लिए बेस अस्पताल लाया गया। जहाँ उसे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के रेफर किया जा रहा है।