कोटद्वार के तीलू रौतेली चौक में एक मेडिकल स्टोर से दवाई लेते समय चोर ने एक व्यक्ति के बैग से एक लाख बीस हजार रुपए निकाल लिए। जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पदमपुर सूखरो निवासी विपिन नेगी अपनी माता जी के साथ बैंक में पैसे निकालने आए थे, 1 लाख 20 हजार रुपए निकालकर उन्होंने एक बैग में रख दिए थे। जिसके बाद वो तीलू रौतेली चौक पर दवाई लेने आए। दवाई लेने के बाद बैग चेक करने पर उसमे रुपए नही थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी है, जल्द ही मामले में खुलासा होने की उम्मीद है।