देवप्रयाग में थाने के सामने की दुकान से ही चोर कपड़े व नकदी उड़ा ले गए हैं। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दुकानदार सोहन सिंह ने बताया कि सोमवार को जब दुकान पहुंचा, तो पाया कि दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है। दुकान में एक व्यवसायी को देने के लिए नकदी भी रखी थी। चोर कपड़ों के साथ ही नकदी लेकर फरार हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष देवराज शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी चेक किए हैं, उसमें चोर दुकान से नए कपड़े पहनकर निकलता दिख रहा है। उसने चेहरा मास्क से ढका हुआ है। बताया की इस चोरी का खुलासा जल्द ही कर लिया जाएगा।