देवप्रयाग में थाने के सामने ही दुकान में हो गई चोरी

0
163

देवप्रयाग में थाने के सामने की दुकान से ही चोर कपड़े व नकदी उड़ा ले गए हैं। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दुकानदार सोहन सिंह ने बताया कि सोमवार को जब दुकान पहुंचा, तो पाया कि दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है। दुकान में एक व्यवसायी को देने के लिए नकदी भी रखी थी। चोर कपड़ों के साथ ही नकदी लेकर फरार हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष देवराज शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी चेक किए हैं, उसमें चोर दुकान से नए कपड़े पहनकर निकलता दिख रहा है। उसने चेहरा मास्क से ढका हुआ है। बताया की इस चोरी का खुलासा जल्द ही कर लिया जाएगा।

Previous articleमुख्यमंत्री ने एरोमा पार्क काशीपुर का भूमि पूजन कर प्लाटों का किया आवंटन। देश के प्रथम एरोमा पार्क की स्थापना, उत्तराखण्ड के लिये गौरव की बात-मुख्यमंत्री
Next articleपौड़ी जनपद में महिला से छेड़छाड़ करने वाले दो बिजनौरी रिहान और बादल गिरफ्तार, आरोपी पहाड़ में करते है नाई का काम
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)