पौड़ी जनपद के धुमाकोट में जहा एक तरफ बाघ का आतंक बरकरार है वही नैनीडांडा ब्लॉक में ग्रामीणों को और छात्र छात्राओं को पीने को पानी तक नहीं मिल पा रहा है। जिसके बाद नैनीडांडा ब्लॉक के ग्राम खदरासी के ग्रामीणों द्वारा जल संस्थान को शिकायती पत्र भेजा गया है जिसमें जल मिशन के तहत विगत वर्ष करोड़ों रुपए हेतु पेयजल आपूर्ति के तहत निर्माण कार्य होने के पश्चात वर्तमान समय में भी पेयजल समस्या लगातार बनी हुई है। जिससे प्राथमिक विद्यालय, इंटरमीडिएट विद्यालय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित लगभग 40 परिवार पेयजल आपूर्ति से वंचित है। ग्रामीणों ने बताया की जल संस्थान कोटद्वार कार्यालय के कनिष्ठ अभियंता को फोन पर कई बार पेयजल समस्या के बारे में अवगत कराया जा चुका है जिसके बाद भी समस्या की कोई सुनवाई नहीं की गई है। कुछ ऐसी ही स्तिथि भौंन में भी है जहा आए दिन पेयजल की समस्या रहती है। लगातार शिकायतों के बाद भी जल संस्थान द्वारा कार्यवाही ना करना विभाग की एक बड़ी लापरवाही है, जिसकी वजह से कई लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।