धुमाकोट में कई गांव सहित अस्पताल और विद्यालय में पेयजल आपूर्ति ठप, लगातार शिकायत के बाद भी जल संस्थान में सुनवाई नहीं

0
90

पौड़ी जनपद के धुमाकोट में जहा एक तरफ बाघ का आतंक बरकरार है वही नैनीडांडा ब्लॉक में ग्रामीणों को और छात्र छात्राओं को पीने को पानी तक नहीं मिल पा रहा है। जिसके बाद नैनीडांडा ब्लॉक के ग्राम खदरासी के ग्रामीणों द्वारा जल संस्थान को शिकायती पत्र भेजा गया है जिसमें जल मिशन के तहत विगत वर्ष करोड़ों रुपए हेतु पेयजल आपूर्ति के तहत निर्माण कार्य होने के पश्चात वर्तमान समय में भी पेयजल समस्या लगातार बनी हुई है। जिससे प्राथमिक विद्यालय, इंटरमीडिएट विद्यालय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित लगभग 40 परिवार पेयजल आपूर्ति से वंचित है। ग्रामीणों ने बताया की जल संस्थान कोटद्वार कार्यालय के कनिष्ठ अभियंता को फोन पर कई बार पेयजल समस्या के बारे में अवगत कराया जा चुका है जिसके बाद भी समस्या की कोई सुनवाई नहीं की गई है। कुछ ऐसी ही स्तिथि भौंन में भी है जहा आए दिन पेयजल की समस्या रहती है। लगातार शिकायतों के बाद भी जल संस्थान द्वारा कार्यवाही ना करना विभाग की एक बड़ी लापरवाही है, जिसकी वजह से कई लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

Previous articleशर्मनाक। देहरादून में भाई ने बहन को नशा कराकर किया दुष्कर्म। माता-पिता का हो चुका तलाक। पुलिस ने किया गिरफ्तार
Next articleमुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्री श्री चन्दन रामदास के निधन को बताया प्रदेश के लिये अपूरणीय क्षति
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)