धर्मनगरी हरिद्वार में ट्रैफिक पुलिसकर्मी आपस में ही दिख रही एक दूसरे के खिलाफ। ऐसे में कैसे संभालेंगे ट्रैफिक व्यवस्था

0
34

हरिद्वार– उत्तराखंड में सबसे ज्यादा भीड़ भाड़ वाले स्थान धर्मनगरी हरिद्वार में ट्रैफिक पुलिस का काम वाकई में सराहनीय है। देश भर से आने वाले छोटे बड़े वाहनों को सीमित मार्गों के बीच संभालना, मैदानी मार्ग से पहाड़ों की ओर जाने वाले वाहनों को नियमों का पालन कराना, वाहन दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने के साथ ही सुखद और सुविधाजनक यात्रा कराने में हरिद्वार ट्रैफिक पुलिस का सहयोग देश भर में जाना जाता है और इस कार्य की सराहना कई पर्यटकों ने सोशल मीडिया पर भी की है।वही हरिद्वार ट्रैफिक पुलिस द्वारा बनाए गए फेसबुक पेज पर ट्रैफिक पुलिस के कार्यों की अनदेखी लगातार देखी जा रही है। इस पेज पर केवल सीपीयू यानी सिटी पेट्रोलिंग यूनिट के कार्य को ही पब्लिश किया जाता है, बाकी ट्रैफिक फोर्स को बहुत कम दिखाया जाता है। मानों जैसे पूरे हरिद्वार जनपद में केवल सीपीयू ही कार्य कर कर रही होगी अन्य ट्रैफिक पुलिस कोई काम ही ना करती हो। सीपीयू की शुरुआत वाहन का प्रयोग करके अपराध करने वालों पर लगाम लगाने के लिए किया गया था जिसमे चैन स्नैचिंग जैसे अपराध आते है। लेकिन सीपीयू ऐसे अपराधों पर भी लगाम लगाने में नाकाम साबित हुई है और दूसरी तरफ वाहन चेकिंग में सबसे ज्यादा खुलासे एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह की कोतवाली पुलिस द्वारा किए जाते है जिस कारण अपराधों में तेजी से गिरावट आई है। लेकिन फिर भी न जाने क्यों हरिद्वार ट्रैफिक पुलिस के फेसबुक पेज पर सिर्फ सीपीयू के कार्यों को दिखाया जाता है अन्य ट्रैफिक फोर्स के कार्यों को इस से दूर रखा जाता है। यही कारण है की हरिद्वार ट्रैफिक पुलिस के फेसबुक पेज पर ज्यादातर लोग नही जुड़ पा रहे। क्योंकि आम जनता को भी वाहन चलाते समय दिखता है की कौन कितना काम करता है। और लोगों के बीच सोशल मीडिया पर ये संदेश जाता है मानो हरिद्वार की ट्रैफिक पुलिस आपस में ही एक दूसरे के खिलाफ होगी।

Previous articleसीएम धामी का ऐलान, उत्तराखंड के लोकपर्वों को समेकित नीति से मिलेगी नई पहचान
Next articleदिल्ली-पौड़ी हाईवे बनाने के लिए सवा 2 हजार करोड़ के बजट को मंजूरी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)