देहरादून में माता-पिता को अम्मी-अब्बू बोलने लगा हिंदू बच्चा, मामला हैरान करने वाला। जिलाधिकारी तक पहुंची शिकायत

0
1616

राजधानी देहरादून में सात साल का बच्चा अपने मम्मी-पापा को अचानक अम्मी और अब्बू बोलने लगा। जिस पर बच्चे के माता-पिता ने आरोप लगाए कि उनके बच्चे ने अंग्रेजी की किताब पढ़कर हमे अम्मी अब्बू बोलना शुरू कर दिया। जिस किताब में मात-पिता को मदर-फादर लिखा जाना चाहिए था, उसमें अम्मी-अब्बू लिखा है। बच्चे के पिता ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी देहरादून सोनिका से की है। जिलाधिकारी ने प्रकरण की जांच मुख्य शिक्षा अधिकारी को सौंपी है।जिलाधिकारी से यह शिकायत देहरादून निवासी मनीष मित्तल ने की है। उन्होंने कहा कि उनका बेटा सात साल का है और आइसीएसई बोर्ड के स्कूल में कक्षा दो में पढ़ता है। अंग्रेजी विषय की गुलमोहर-दो नाम की पुस्तक के एक पाठ में मदर-फादर की जगह अम्मी-अब्बू लिखा गया है, जो कि घोर आपत्ति का विषय है।उन्होंने कहा कि इस पुस्तक का प्रकाशन ओरिएंट ब्लैक स्वान हैदराबाद ने किया है। साथ ही आरोप लगाया कि अंग्रेजी की पुस्तक में इस तरह के शब्दों का प्रयोग कर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया गया है, क्योंकि उर्दू की पुस्तक में इस तरह के शब्द उपयुक्त हो सकते हैं, लेकिन अंग्रेजी की पुस्तक में ऐसे शब्दों का प्रयोग पूरी तरह अनुचित है।मनीष मित्तल ने जिलाधिकारी से ऐसी पुस्तक पर रोक लगाने के साथ जांच की मांग भी उठाई। वहीं, जिलाधिकारी ने इस प्रकरण को मुख्य शिक्षा अधिकारी को सौंप दिया है। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट तलब की है।

Previous articleआज से कोटद्वार में भी तैनात हुई सीपीयू पुलिस टीम, देहरादून, हरिद्वार और हल्द्वानी की तरह अब यातायात नियमों को लेकर और सख्त दिखेगी पुलिस
Next articleदुगड्डा से तीसरी बार लापता हुई नाबालिग छात्रा को पुलिस ने ढूंढ निकाला। पहले दिल्ली और अब नोएडा से किया बरामद
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)