यूपी के मेरठ के एक युवक ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली 13 साल की नाबालिग किशोरी से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। इसके बाद वह उसे बहला-फुसलाकर मेरठ ले गया। वहां उसने दो माह तक उसने उसे अपने कब्जे में रखकर उसके साथ दुष्कर्म किया। रायपुर थाना पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर किशोरी को मुक्त कराया। आरोपित के विरुद्ध अपहरण, दुष्कर्म, पोक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। रायपुर के थानाध्यक्ष कुंदन राम ने किशोरी के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर बताया कि गत 27 मई को क्षेत्र से 13 साल की किशोरी लापता हो गई थी। किशोरी के पिता द्वारा की गई इसकी शिकायत पर जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि किशोरी परिवार को सदस्यों का फोन लेकर चोरी-छिपे किसी से बात करती थी।
उसने पिता के मोबाइल फोन से इंस्टाग्राम पर अपनी आइडी बनाई हुई थी। आइडी खोलने पर पता चला कि किशोरी की हर फोटो और वीडियो पर मेरठ निवासी एक युवक लाइक व कमेंट कर रहा था। इस पर 21 जुलाई को पुलिस टीम मेरठ गई। पुलिस ने वहां से 22 वर्षीय आरोपित विकास कश्यप को दत्तावली गेसूपुर जिला मेरठ से गिरफ्तार कर लिया और किशोरी को भी बरामद कर लिया। किशोरी ने अपने बयान में दुष्कर्म की बात कही। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।