चमोली/ऊखीमठ। बुधवार को जनपद चमोली में हुई अनहोनी में असमय 16 लोगों की जान चली गयी और 7 से ज्यादा लोग घायल हो गये जिनका अलग अलग चिकित्सालयों में उपचार चल रह है। यह मानवीय चूक है या लापरवाही यह तो जांच के बाद ही तय हो पायेगा लेकिन असमय जो जाने गयी है उसकी भरपाई संभव नही है। विगत दिवस जिला चमोली के कोतवाली चमोली क्षेत्रान्तर्गत नमामि गंगे प्रोजेक्ट के सीवेज ट्रीटमेंट प्लाण्ट में विद्युत करण्ट फैलने से 16 लोगों की जाने गयी है। कई मां की कोखे सूनी हो गयी तो कई घरों के चिरांग बूझ गये। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी ने घटना पर गहरा दुख जता कर गत् आत्माओं की शांति की प्रार्थना की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री डा, धन सिंह रावत घटना स्थल पहुंचे और घायलों का हालचाल जानने स्वास्थ्य केन्द्रों तक पहुंचे तो उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच पांच लाख व घायलों को एक एक लाख रूपयें देने की घोषणा की है। वहीं सीएम ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिये है। आखिरी जिस तरह से यहां चमोली में करंट से मौते दौड़ती रही और लगातार लापरवाही होती रही यह बड़ा सवाल है जो जिन्दा इंसानों से खिलवाड़ जैसे है। यहां हरमनी गांव के युवा भी असमय काल के ग्रास में समाये तो एक होनहार युवा और पुलिस के उपनिरीक्षक प्रदीप रावत अपने होमगार्ड के जवानों के साथ हादसे के शिकार हुए। कर्तव्य पथ पर अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले उपनिरीक्षक प्रदीप रावत, चौकी प्रभारी पीपलकोटी, कोतवाली चमोली मूलरूप से ग्राम उथिण्ड, पो परकण्डी, थाना ऊखीमठ, जिला रुद्रप्रयाग के निवासी थे। प्रदीप रावत का पार्थिव शरीर बुधवार रात्रि उनके पैतृक निवास स्थान पर पहुंच गया था। गुरूवार को प्रातः काल उनके पैतृक घाट काकड़गाड़ में राजकीय सम्मान के साथ उनका अन्तिम संस्कार किया गया। आखिरी विदायी के गमगीन अवसर पर पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग डॉ, विशाखा अशोक भदाणे, पुलिस उपाधीक्षक, रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक, ऑपरेशन्स हर्षवर्द्धनी सुमन, प्रतिसार निरीक्षक गणेश लाल, थाना प्रभारी अगस्त्यमुनि सदानन्द पोखरियाल, थानाध्यक्ष ऊखीमठ राजीव चौहान, उनके बडे भाई कुलदीप रावत सहित सैकडों लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर आखिरी विदायी दी गयी।
निधन पर शोक जताया
ऊखीमठ। चमोली के कोतवाली चमोली क्षेत्रान्तर्गत नमामि गंगे प्रोजेक्ट के सीवेज ट्रीटमेंट प्लाण्ट में विद्युत करण्ट फैलने के कारण यहां चौकीदार का पंचनामा करने पहुंचे उपनिरीक्षक प्रदीप रावत के निधन पर जहां ऊखीमठ व परकंडी क्षेत्र में शोक की लहर है वहीं उनके परिजन गमजदा है।उनके निधन पर क्षेत्रीय विधायक शैलारानी रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट् ने गहरा शोक जताया है। तो भाजपा मंडल महामंत्री दलबीर सिंह नेगी ने शोक जताते हुए कहा कि प्रदीप रावत सरल स्वाभाव धनी थे उनके असमय जाने से जहां पुलिस विभाग ने एक कर्मठ अधिकारी को खोया है वही क्षेत्र के लिए भी अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि उनके परिजनों को इस भारी दुख को सहने की ताकत दे।
फोटो 20केओटी 00 पैतृक घाट काकड़ागाड में एसआई प्रदीप रावत को अन्तिम विदाई देती पुलिस अधीक्षक रूद्रप्रयाग डॉ, विशाखा अशोक भदाणे।